किशनगंज /प्रतिनिधि
शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के तत्वाधान में एमजीएम मेडिकल कॉलेज किशनगंज के ऑडिटोरियम सभागार में स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।विधान पार्षद सह सचेतक डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा की स्वामी विवेकानंद की जीवनी सभी लोगो को पढ़ना चाहिए और उसे आत्मसात करना चाहिए ।उन्होंने स्वामी जी को सच्चा मार्गदर्शक बताया ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा दिवस पर नासिक में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसे सभी लोगो ने सुना ।लगभग 500 प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री के संदेश को सुना ।वही मंच संचालन मोहम्मद इंहेसार रही ने किया जबकि अतिथियों का स्वागत एवं धनबाद ज्ञापन मोहम्मद शाहजहां अंसारी लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ने किया इस कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री रंजीत कुमार सिंह और सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने अपनी भागीदारी ।कार्यक्रम में मुख्यरूप से सुशांत गोप, श्री डॉ पी पी सिंह सेवानिवृत्ति उपनिदेशक कृषि विभाग मौजूद थे ।






























