देश/डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमरीकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक खबर के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉरम फेसबुक को भारत में संघ और भाजपा द्वारा संचालित करने का मुद्दा उठा कर कहा किभाजपा-RSS भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप का नियंत्रण करती हैं।
इस माध्यम से ये झूठी खबरें व नफ़रत फैलाकर वोटरों को फुसलाते हैं।राहुल गांधी ने कहा कि आख़िरकार, अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक का सच सामने लाया है। दरअसल अमरीकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में इस संदर्भ में 14 तारीख को एक खबर छपी थी । जिसके बाद राहुल गांधी हमलावर हो गए ।

राहुल गांधी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि कठिन परस्थितियों में हासिल किए गए लोकतंत्र में हेर फेर की अनुमति किसी को हम नहीं दे सकते ।वहीं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को एक पत्र लिख कर पूरे मामले पर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है ।