चर्च के फादर बताए जा रहे है गिरफ्तार 4 आरोपी ।
झारखंड के रहने वाले है चारो आरोपी
किशनगंज /सागर चन्द्रा
रामपुर और फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करी के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई आरोपी हाई प्रोफाइल बताये जाते हैं। इनकी रिहाई के लिए सूबे के रसूखदार नेताओं ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया। लेकिन उत्पाद विभाग की सख्त रूख के समक्ष उनकी ऐक ना चली। जानकारी के अनुसार रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने दालकोला की दिशा से आ रही जेएच 01 एफ एन 3289 नंबर की स्कार्पियो वाहन को रोका।
वाहन की तलाशी लेने के दौरान सवार लोग टीम के सदस्यों से उलझ गए और और अपने ऊंचे रसूख का धौंस दिखाने लगे। लेकिन टीम के समक्ष उनकी एक ना चली। तलाशी के दौरान वाहन से 750 एम एल की एक बोतल ब्लैक डॉग स्कॉच व्हिस्की बरामद होते ही रांची निवासी चार्ल्स खालको, डेविड बाड़ा व प्रदीप तिर्की, गुमला निवासी जॉन मिंज और खूंटी निवासी पैट्रिक टिग्गा को गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने 750 एम एल की एक बोतल ब्लैंडर प्राइड शराब के साथ होंडा साइन बाइक सवार मिलनपल्ली निवासी शंकर दास, छैतनटोला निवासी सलीम और बंगाल के कुशमंडी निवासी मुन्ना सफीक को गिरफ्तार कर लिया।
जबकि 750 एम एल इंपेरियल ब्लू शराब के साथ याहमा एफ जेड बाइक सवार खरखरी निवासी बलवीर कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एक टेट्रा पैक शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
सभी आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज करने के बाद बुधवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही डुमरियाभट्टा निवासी हेमंत कुमार झा और सिंघिया निवासी अर्जुन ऋषि को शराब पीने के आरोप में दोबारा पकड़ने के बाद उन्हें भी जेल भेज दिया गया।