सुरक्षा की दृष्टि से एसएसबी एवं एपीएफ नेपाल के जवानों द्वारा चलाया गया संयुक्त गस्ती अभियान

SHARE:

किशनगंज/दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा

इंडो नेपाल सीमा पर तैनात 12 वीं वाहिनी एसएसबी की ए कंपनी दिघलबैंक बीओपी के जवानों ने सोमवार को एपीएफ नेपाल के जवानों के साथ सँयुक्त गश्ती अभियान चलाया। कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर त्रिलोकनाथ के अगवाई में दर्जनों जवानों ने बॉडर पीलर संख्या 133 -134 के बीच घंटों तक फ्लैग मार्च करते हुए सीमा की सुरक्षा जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की ।

असमाजिक गतिविधियों को रोकने में एक दूसरे के सहयोग में सहमति जताई। इस दौरान जॉइंट पेट्रोलिंग का नेतृत्व कर रहें कंपनी कमांडर ने कहा कि पेट्रोलिंग रूटीन वर्क में शामिल है। इसका उद्देश्य दोनों तरफ से समन्वय स्थापित बना रहें। संयुक्त गश्ती अभियान में दोनों और से दर्जन भर से अधिक जवान शामिल हुए।

सबसे ज्यादा पड़ गई