किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने बस स्टैंड के निकट स्थित मल्लाहबस्ती में छापेमारी कर शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही आरोपी श्याम सहनी एक झोले में शराब की बोतलों को भरकर मौके से फरार हो गया।
लेकिन जवानों ने पीछा कर उसे रेलवे लाइन पर धर दबोचा। झोले की तलाशी लेने पर 600 एम एल के चार बोतल देशी शराब बरामद होते ही श्याम सहनी पिता चरित्तर सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 174