किशनगंज :पुलिस ने मिन्हाज व शकील हत्याकांड की सुलझाई गुत्थी ,पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

SHARE:

जीजा – साले की मौत इलाके में बनी हुई थी चर्चा का विषय

बहनोई के मुकदमे की पैरवी बनी मिन्हाज के मौत का कारण

डीएम और एसपी ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पुलिस ने मिन्हाज व शकील अख्तर हत्याकांड का खुलासा किया है। लंबे जद्दोजहद के बाद मृतकों के परिजनों को इंसाफ मिल गया। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे डीएम श्रीकांत शास्त्री और एसपी इनामुल हक मेगनू ने आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। हालांकि एक अन्य नामजद आरोपी अब भी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। बताते चलें कि गत 28 सितंबर को टाउन थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक के निकट मिन्हाज आलम कोे घायल अवस्था में पाया गया था।

राह होकर गुजर रहे लोगों ने मिन्हाज के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सिलीगुड़ी रैफर कर दिया गया। लेकिन 29 सितंबर को इलाज के क्रम में मिन्हाज की मौत हो गयी।

घटना के बाद बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बड़ा अलताबाड़ी निवासी मिन्हाज की पत्नी शादमा आजमी के लिखित शिकायत पर टाउन थाना में अलताबाड़ी निवासी मास्टर मकसूद आलम पिता नुरूल मतीन व उसके भाई मोइन आलम, इसरार आलम, मास्टर ऐहरार आलम, मास्टर शहरयार सहित मास्टर मुब्बसीर अरफान पिता मतलूब आलम के विरूद्ध कांड संख्या 404/22 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बताते चलें कि एक महीना एक्कीस दिन पूर्व मिन्हाज के बहनाई सकील अख्तर की मृत्यु हुई थी।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि नामजद आरोपियों के द्वारा ही सकील अख्तर की हत्या की गई थी। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई थी। लेकिन आरोपियों ने पंचायत के फैसले को मानने से इंकार कर दिया था। नतीजतन मिन्हाज आलम ने स्थानीय न्यायालय में वाद दर्ज करा दिया। जिसकी पैरवी मिन्हाज आलम के द्वारा किया जाता था। मिन्हाज के द्वारा अपने बहनोई के केश में पैरवी करने के कारण ही आरोपियों ने मिन्हाज की हत्या कर दी। बहरहाल घटना की जांच कर रही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पटाछेप कर दिया।

सबसे ज्यादा पड़ गई