बीएसएफ बहाली में शामिल होने पहुंचे दो युवकों की तबीयत बिगड़ी , अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / सागर चन्द्रा

खगड़ा स्थित बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय में सिपाही भर्ती के लिए आयोजित शारिरिक दक्षता परीक्षा में मंगलवार को भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया। लेकिन दौड़ खत्म होते ही दो अभ्यार्थी की तबीयत बिगड़ गई। मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने बारी बारी से दोनों अभ्यर्थियों की जांच की और उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में डयूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मी उनके इलाज में जुट गए। कुछ ही देर बाद वैशाली निवासी शैलेन्द्र कुमार और पश्चिम चंपारण निवासी राहुल कुमार के स्वास्थ्य में सुधार होता देख लोगों ने राहत की सांस ली।











बीएसएफ बहाली में शामिल होने पहुंचे दो युवकों की तबीयत बिगड़ी , अस्पताल में भर्ती