किशनगंज /सागर चन्द्रा
पुलिस ने अनधिकृत रूप से कब्जा किये गए मकान को खाली करा लिया है। एसपी इनामुल हक मेगनू के द्वारा मामले को संज्ञान में लिये जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल रोड स्थित मकान को खाली करा लिया। बताते चलें कि विगत दिनों अस्पताल रोड निवासी सत्यनारायण जयसवाल ने अनधिकृत रूप से रह रहे किरायेदार वर्मानन्द सिंह के द्वारा मकान खाली नहीं करने की शिकायत की थी।
पुलिस द्वारा विधि-सम्मत् तरीके से अवैध रूप से रह रहे किरायेदार से उनके मकान को पूरी तरह से खाली करा दिया गया। इस प्रकार के कार्य से स्थानीय लोंगो में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जागृत हुई है। इस मौके पर एसपी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने मकान या जमीन में रहने वाले किरायेदारों से उनका उचित पहचान-पत्र एवं फोटो प्राप्त करने के पश्चात् ही किसी व्यक्ति को जमीन या मकान किराये पर दें।
साथ ही अपने-अपने मकान या जमीन में रहने वाले किरायेदारों का नाम-पता की सूची फोटो सहित स्थानीय थाना को भी उपलब्ध कराये, ताकि पुलिस द्वारा उस पर निगरानी रखी जा सके। बताते चलें कि पीड़ित सत्यनारायण जायसवाल ने पूर्व में भी किरायेदार के विरुद्ध टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच के लिए पहुंची पुलिस के साथ किरायेदार वर्मानंद सिंह ने अभद्र व्यवहार किया था और उनके द्वारा गाली-ग्लौज, हाथापाई भी की गई। घटना को लेकर आरोपी किरायेदार के विरूद्ध विधिसम्मत् कार्रवाई करते हुए टाउन थाना में गत 12 दिसंबर को आरोपी वर्मानन्द सिंह और उनके दोनों बेटे नितीश कुमार, रूपेश कुमार सहित दो पुत्रियों के विरूद्ध कांड संख्या 630/21 दर्ज की गई।मामले की जांच के बाद सभी आरोपियों के विरूद्ध अरोप-पत्र समर्पित किया गया था।