राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जैतपुर कला में आयोजित हुई प्रतियोगिता
लेवल-2 में रोहित लेवल- 3 में लव कुश कुमार ने मारी बाजी
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
महान गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिवस पर गणित प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें लेवल वन में जेम्स इंग्लिश स्कूल भभुआ की कृति शिखा श्रीवास्तव ने पहला स्थान पाया।जबकि दूसरे स्थान पर अखिल प्रकाश तीसरे स्थान पर प्रिंस कुमार रहे।लेवल-2 में पहला स्थान रोहित कुमार ने पाया। दूसरे स्थान पर संदीप कुमार और तीसरे स्थान पर रिकी राघवन रहे। लेवल 3 में लव कुश कुमार ने पहला स्थान पाया।जबकि आभा सिंह ने दूसरा और उजाला प्रसाद ने तीसरा स्थान पाया। बता दें कि महान गणितज्ञ रामानुज के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन हुआ।इस मौके पर गणित विषय में रुचि रखने वाले छात्रों के बीच प्रतियोगिता कराई गई।प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जैतपुर कला में हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी बिहार के द्वारा कराया गया है।

जिला टॉपर को पटना में किया गया सम्मानित

























