नवादा :सिरदला में शिक्षा व्यवस्था हुई डिरेल,4 शिक्षकों के भरोसे है 500 से अधिक बच्चो का भविष्य

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं संजय सुधांशु

सिरदला प्रखण्ड के उग्रवाद प्रभावित चौकिया पंचयत के मध्य विद्यालय भवन में उच्च माध्यमिक विधालय का भी संचालन हो रहा है। आलम यह कि विधालय में वर्ग एक से लेकर वर्ग दस तक में नामंकित बच्चो की संख्या पांच सौ से अधिक है। प्रभारी प्रधानाध्यपक रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि विधालय में सहायक शिक्षक राजीव कुमार, राजेश कुमार रंजन, नवाब अब्दुल्ला, सुजीत कुमार शर्मा, कार्यरत है। वर्ग वन से लेकर वर्ग दसम तक तक नामंकित बच्चे की संख्या 541 है।




जिसमें एक से लेकर पांचवें तक में 153 वर्ग छठा से लेकर वर्ग अष्टम तक में 261 एवम वर्ग नवम व दसम तक में 127 छात्र छात्रा पढ़ने के लिए आते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी के लापरवाही के कारण मात्र चार शिक्षक के भरोसे 541 छात्र छात्रा का भविष्य बनाने में जुटे हुए हैं। जो सम्भव ही नही है। जहां एक तरफ सरकार नियमानुसार 30 बच्चे पर एक शिक्षक का प्रावधान है। ऐसे में विधालय में नामंकित छात्र छात्रा की संख्या के अनुसार करीब 17 शिक्षक की आवश्यक है। शिक्षक के अभाव में प्रधान शिक्षक के द्वारा वर्ग एक से लेकर फाइव तक के बच्चे को एक ही कमरा में बैठा कर शिक्षा देते हैं। वहीं वर्ग छह एवम वर्ग सात के बच्चे को एक कमरा, एवम वर्ग अष्टम व नवम को एक कमरा एवम वर्ग दसम के छात्र छात्रा को एक कमरा में रखते हैं। इसी अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिलेबस के तहत कितना पारदर्शी तरीके से विद्यालय में पठन पाठन का कार्य चल रही होगी।


क्या कहते हैं शिक्षा पदाधिकारी :


प्रखण्ड प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी मो नौशाद आलम ने बताया कि यह ब्यवस्था पूर्व से चला आ रहा है। मैं हाल ही में मेसकौर पदस्थापित होकर सिरदला प्रखण्ड का प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार ग्रहण किया हूँ। जानकारी के बाद काफी आश्चर्य हुआ है। इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है। चौकिया पंचायत प्राथमकि विद्यालय केनुइयाँ टांड़, मोहना केवाल आदि विद्यालय में नामंकित छात्र छात्रा के अनुसार अधिक शिक्षक कार्यरत है। जहां एक दो शिक्षक शिक्षिका को प्रतिनियुक्त किया जा सकता है। वर्ग नवम एवम दसम के लिए एक भी शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा नही भेजे जाने से मध्य विधालय के शिक्षक ही सिलेवस के अनुसार पढ़ा रहे हैं। ग्रामीणों ने शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी से विधालय का स्थानीय स्तर से सम्पूर्ण निरीक्षण कर विद्यालय को बुनियादी समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :











सबसे ज्यादा पड़ गई