नवादा :नगर परिषद द्वारा यात्रियों के लिए खोला गया आश्रय स्थल

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

नवादा नगर परिषद ने सरकारी बस स्टैंड के निकट आश्रय स्थल का निर्माण किया गया है ।ताकि वैसे लोगों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर है और यात्रा कर बाहर से आए हैं उन्हें दर दर की ठोकर ना खाना पड़े ।बता दे की दूर दराज से आने वाले ऐसे लोग जो रात के कारण अपने गांव जाने में असमर्थ है साथ ही होटल में टिकने में असमर्थ है ।

वैसे लोगों के लिए विश्राम घर बनाया है। 23 नवंबर से बस स्टैंड के पास बने यात्री शेड को विश्राम घर के रूप में बदल दिया गया है। यहां नगर परिषद द्वारा मुफ्त में विश्राम करने वालों को बेड ,बिछावन, ओढ़ने के लिए कंबल दिया जायगा ।नगर परिषद के इस पहल कि सभी सराहना कर रहे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :







सबसे ज्यादा पड़ गई