दिल्ली :किसान नेताओ ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली/एजेंसी

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी,सिंधु, बुराड़ी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 43वें दिन भी जारी है।मालूम हो कि किसान और सरकार के बीच 8 दौर की वार्ता हो चुकी है और आगामी 8 जनवरी को पुनः बैठक की तिथि तय है ।

उससे पहले आज किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले ट्रैक्टर रैली निकाल कर किसान संगठनों के द्वारा अपनी ताकत दिखाई गई है ।किसान नेता राकेश टिकेत के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई है ।

दिल्ली बॉर्डर पर जगह जगह ट्रैक्टर रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया है और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

सैकड़ों की संख्या में सिंधु,हरियाणा के पलवल ,यूपी गेट ,टिकरी एवं अन्य स्थानों पर ट्रैक्टर मार्च निकाल कर तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग किसान नेताओ के द्वारा की गई ।

किसान नेताओ का कहना है कि जब तक सरकार कानूनों को रद्द नहीं करती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा ।आयोजित रैली को लेकर दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ।

बता दे की आज सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले की सुनवाई हुई है और कोर्ट ने आंदोलन को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कोरो ना को लेकर स्थिति गंभीर है और कहीं मरकज वाली स्थिति ना हो ।

सवाल उठता है कि जब सरकार किसानों की बात मानने को तैयार है तो ऐसे कौन लोग है जो अपनी राजनीतिक रोटी चमकाने के लिए किसानों के कंधे पर बंदूक रख कर इस तरह की अव्यवस्था फैलाने की कोशिश में जुटे हुए है एम

दिल्ली :किसान नेताओ ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था