दिल्ली :पीएम मोदी ने 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/दिल्ली

गुरुवार को भारतीय रेल के इतिहास में एक और उपलब्धि जुड़ गई ।मालूम हो कि पीएम मोदी ने दुनिया की पहली डबल कंटेनर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) के 306 किलोमाटर लंबे रेवाड़ी-मदार खंड का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया ।

इस मौके पर प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नए साल का आगाज अच्छा है तो अंजाम भी शानदार होगा ।उन्होने बीते दिनों देश को समर्पित योजनाओ का जिक्र किया और कहा कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए चल रहे महायज्ञ ने आज एक नई गति हासिल की है। बीते दिनों आधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से किसानों के खातों में सीधे 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गये हैं ।

पीएम ने कहा हमें विश्व की बराबरी करने के लिए आगे बढ़ना ही होगा साथ ही उन्होंने कहा कि देश में मल्टी लेवल कनेक्टिविटी की व्यवस्था की जा रही है ।

उन्होंने कहा कि दुनिया देख रही है की बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर भारत में तैयार हो रहा है जिसके वजह से विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी के साथ अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है ।पीएम ने रेलवे की सराहना की और रेलवे के प्रयासों को देश को नई गति देने वाला बताया है ।वहीं पीएम द्वारा जापान से मिल रहे सहयोग की भी सराहना की गई ।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ राजस्थान और हरियाणा के राज्यपाल और सीएम भी उपस्थित रहें।

दिल्ली :पीएम मोदी ने 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना