संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है।घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है ।मृतक युवक की पहचान अशोक कुमार उम्र 40 साल पिता भगवान साह निवासी शालू चौक, पौआखाली के रूप में हुई है।मृतक के भाई अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम उसका दोस्त अकिल उनके घर आया था।


और बहादुरगंज ले जाने की बात कही गई थी ।काफी देर बाद दूसरे व्यक्ति का फोन आया और बताया गया कि अशोक का मीर भिट्ठा के निकट ऐक्सिडेंट हो गया है।जब परिवार वाले घटना स्थल पर पहुंचे तो अशोक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। मृतक युवक के भाई ने बताया कि यह दुर्घटना नहीं है यह हत्या है मेरे भाई की हत्या की गई है।

पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। जहां सदर अस्पताल में परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतक की पत्नी ने कहा कि वो अकील के साथ जाना नहीं चाहता था लेकिन उसे जबरन बहादुरगंज ले जाया गया और उसके बाद मौत की खबर उन्हें मिली ।वही थाना अध्यक्ष अंकित सिंह ने फोन पर हमारे संवाददाता को बताया कि दुर्घटना में अशोक की मौत हुई है लेकिन तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई