किशनगंज/रणविजय
बाल विवाह मुक्त दिवस के अवसर पर पुलिस पदाधिकारियों ने शपथ ली है कि वे बाल विवाह को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। यह अभियान भारत सरकार के ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य 2030 तक देश से बाल विवाह को पूर्णतः समाप्त करना है। इस अवसर पर किशनगंज जिले के विभिन्न थानों में थानाध्यक्षों ने अपने मातहत पुलिस पदाधिकारियों और अन्य कर्मियों को शपथ दिलाई है।

जिले के सीमावर्ती थाना जियापोखर और सुखानी में थानाध्यक्ष गौतम कुमार एवम थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी ने शपथ लेते हुए लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया और उन्हें इस सामाजिक बुराई को रोकने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। गौरतलब हो कि इस अभियान का उद्देश्य बाल विवाह को रोकना, बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा को बढ़ावा देना, महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना, समाज में जागरूकता बढ़ाना है।




























