बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने ली मंत्री पद की शपथ,समर्थकों में जश्न का माहौल
किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को बिहार सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद किशनगंज में जश्न का माहौल है ।जैसे ही डॉक्टर जायसवाल को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई उसके बाद डॉ जायसवाल को बधाई देने वालो का तांता लग गया ।समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ शिक्षाविद, पत्रकारों,अधिवक्ताओं समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी।बधाई का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। डॉ जायसवाल को मंत्री बनाए जाने से जिलेवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
वही किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में भी जश्न का माहौल देखा गया।गौरतलब हो कि डॉ जायसवाल मेडिकल कॉलेज के निदेशक भी है ।उनके मंत्री बनने पर कॉलेज के कर्मियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल दिखा।इधर मेडिकल कॉलेज पहुंचे समर्थकों ने माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एवं डॉ जायसवाल के बड़े पुत्र डॉ इच्छित भारत को मिठाई खिला कर बधाई दी ।इस मौके पर डॉ इच्छित भारत ने कहा कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने इनाम स्वरूप उनके पिता को मंत्री का पद दिया है।उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए भी यह संदेश है कि जो भी काम करेंगे उन्हें इनाम जरूर मिलेगा ।
डॉ इच्छित भारत ने कहा कि डॉ जायसवाल के मंत्री बनने से सीमांचल का विकास होगा।उन्होंने कहा कि आज तक इतनी बड़ी जीत भाजपा को नहीं मिली थी और यह परिश्रम का ही परिणाम है ।इस मौके पर मिक्की साहा,गोपाल मोहन सिंह,ज्योति कुमार सोनू,संजय पासवान, प्रमोद द्विवेदी,जय किशन प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

























