किशनगंज :पोठिया पुलिस ने 420 लीटर शराब किया जब्त,चालक गिरफ्तार

SHARE:

पिकअप और एक ऑल्टो कार की गई जब्त

पोठिया(किशनगंज)इरफान

पोठिया थाना की पुलिस ने 420 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त किया है। शराब की बड़ी खेप को तस्कर बंगाल के इस्लामपुर से 2 वाहनों में लाद कर पोठिया के रास्ते बहादुरगंज ले जाने के फिराक में थे। ईधर पोठिया पुलिस की तत्परता से पिकअप वाहन एवं एक कार तथा एक वाहन चालक को खदेड़ कर पकड़ने ने सफलता हाथ लगी है। जप्त दोनों वाहनों से कुल 420 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि एएसआई रुद्रदेव ठाकुर के द्वारा मंगलवार की देर शाम पोठिया-इस्लामपुर मुख्यपथ पर पेट्रोल पंप के समीप वाहनों की सघन जांच की जा रही थी।

इसी क्रम में बंगाल के इस्लामपुर की तरफ से आ रही एक पिकअप वाहन निबंधन संख्या बीआर 39-ए-5023 को पुलिस बल द्वारा तलाशी के लिए रोका गया। पुलिस को देखकर पिकअप वाहन चालक ने वाहन की गति तेज कर पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और खदेड़ कर उक्त पिकअप वाहन को पकड़ लिया। पिकअप वाहन में हरि सब्जी के नीचे रखा कई काटूनों से कुल 351 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार पिकअप वाहन चालक बिनोद कुमार पिता स्व कमेश्वरी महतो,साकिन परोरा वार्ड नंबर 9, के नगर,पूर्णिया की निशानदेही पर कुछ देर बाद अन्य एक अल्टो कार निबंधन संख्या डब्लूबी 74-एक्यु- 2266 से भी पुलिस ने पीछाकर कुल 69 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया।

जबकि कार में मौजूद 3 तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर तथा अल्टो कार छोड़कर भागने में सफल रहा। पिकअप वाहन चालक ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि जप्त 420 लीटर शराब फिरोज अंसारी पिता हबीब अंसारी साकिन दुर्गानगर कोलोनी, इस्लामपुर(पश्चिम बंगाल) का है। जिसे बहादुरगंज ले जाने की बात कहकर सब्जी के साथ शराब को पिकअप वाहन में लोड किया था। मामले में थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने पोठिया थाना कांड संख्या 35/23 दर्ज करते हुए आरोपी पिकअप चालक बिनोद कुमार को न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेज दिया है। साथ ही इस कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी तेज कर दी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई