किशनगंज :बहादुरगंज नगर पंचायत में मुख्य पार्षद की मौजूदगी में सभी पार्षदों की मासिक बैठक हुई आयोजित

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार कक्ष में मुख्य पार्षद सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में नगर के सभी पार्षदों के साथ मासिक बैठक किया गया।बैठक के दौरान मुख्य पार्षद सुमित्रा देवी एवम नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने पार्षदों के द्वारा कही गई समस्याओं को सुनते हुए जल्द निष्पादित करने की बात कही है।


नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने बताया कि पार्षदों के द्वारा बैठक के दौरान स्ट्रीट लाइट जल्द से जल्द लगवाने एवम खराब पड़े लइटों का मरम्मत्तिकर्ण करवाने,एलआरपी चौक पर टूटे हुए गुम्बद का पुनः निर्माण कार्य की स्वीकृति देने की बात कही गई,कई नली गली योजना का कार्य प्रारंभ हेतु स्वीकृति हेतु प्रस्ताव लिया गया,जलजमाव से क्षतिग्रस्त सड़कों का जल्द से जल्द निर्माण, वार्डों में टूटे हुए नालो पर मरम्मत्तिकर्ण का प्रस्ताव,मुख्य बाजार में महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था हेतु अंचलाधिकारी के समक्ष जमीन मांग की गयी एवम अन्य कई मांगों पर चर्चा एवम प्रस्ताव लिया गया।


बैठक के दौरान मुख्य रूप से मुख्य पार्षद सुमित्रा देवी,उप मुख्य पार्षद मो सफरुल,नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास, थानाध्यक्ष संजय कुमार, विधुत विभाग के कनीय अभियंता, सीआई सतीश कुमार,वार्ड पार्षद मुजतफा अनवर राही,संजय भारती,तमन्ना बेगम,फैयाज आलम सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई