अररिया/ अरुण कुमार
अररिया सदर अस्पताल से नौ माह के एक बच्चे की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अस्पताल परिसर में ही काम करने वाली जीविका दीदी बीते 25 नवंबर को ड्यूटी के दौरान अपने नौ माह के बेटे और बड़ी बेटी को वार्ड के बेड पर बिठाकर साफ सफाई का काम कर रही थी।
करीब एक घंटे बाद जब वह लौटी तो उसका बेटा गायब था।घटना उजागर होते ही पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।
बड़ी बेटी ने रोते- बिलखते मां को बताया कि उनके किराए के मकान में रहने वाली महिला रौमी खातून बच्चे को गोद में लेकर कहीं चली गयी है। परेशान मां ने तुरंत अस्पताल प्रशासन को घटना की सूचना दी।
सदर अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो उसमें साफ-साफ रौमी खातून बच्चे को लेकर अस्पताल से बाहर जाते दिख रही हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस मामले को लेकर पीड़ित मां ने अररिया नगर थाना में लिखित शिकायत किया है। डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस मानव तस्करी के एंगल से भी जांच कर रही है।उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी उसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।सरकारी अस्पताल से मासूम की चोरी से पूरे जिले में हड़कम का माहौल है।




























