टेढ़ागाछ में 20 सूत्री कार्यालय का हुआ विधिवत उद्घाटन

SHARE:

भाजपा प्रवक्ता लखन लाल पंडित मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह


प्रखंड मुख्यालय स्थित परिसर में शनिवार को 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष देव मोहन सिंह एवं उपाध्यक्ष साहिद आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री लखन लाल पंडित ने शिरकत की।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के खुलने से आम जनता को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सहज रूप से उपलब्ध होगी। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय स्तर पर एक मजबूत मंच मिलेगा। समिति अध्यक्ष देव मोहन सिंह ने कहा कि 20 सूत्री कार्यक्रम केंद्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिक योजनाओं के क्रियान्वयन की रीढ़ है। उन्होंने कहा अब जनता को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रखंड मुख्यालय से बाहर भटकना नहीं पड़ेगा।

उपाध्यक्ष साहिद आलम ने बताया कि कार्यालय प्रतिदिन खुला रहेगा, जहाँ आमजन योजना से संबंधित जानकारी, आवेदन एवं शिकायतें दर्ज कर सकेंगे। उद्घाटन के पश्चात एक संक्षिप्त सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें वक्ताओं ने कार्यालय की उपयोगिता, पारदर्शिता और जनसंपर्क की मजबूती पर बल दिया।

इस अवसर पर समिति के सदस्य रवि कुमार दास, रामबरन सिंह, अनंति देवी, सीताराम पासवान, रवि कांत सिंह, नुसरत परवीन, शहजादा परवेज, रामजन्म सिंह, मोहम्मद तौफिक, सुदामा, मोहम्मद मुश्ताक, हसबेला बेगम, अखिलेश मंडल आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा क्षेत्र के प्रमुख प्रतिनिधियों में तौसीफ आलम, हसनैन राजा (सांसद प्रतिनिधि), पूर्व पार्षद शौकत अली, सरपंच कैलाश बोशाक, भगवत प्रसाद समेत अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी वर्ग की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

सबसे ज्यादा पड़ गई