Search
Close this search box.

खेत में बकरी चराने को लेकर हुआ विवाद,एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या,दो घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया जिले के सिमराहा में बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की पीट पीट कर हत्या। मकई के खेत में पशु जाने को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत दो घायल, जांच में जुटी पुलिस।

रिपोर्ट :अरुण कुमार

अररिया जिला अंतर्गत सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनार पट्टी वार्ड संख्या 3 में मकई के खेत में पशु चले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया।जहां चिकित्सक के द्वारा गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिमराहा थाना पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेते हुए सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया, जहां शव का पोस्टमार्टम करा के मृत व्यक्ति के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। वहीं मृतक की पहचान मिर्जापुर सोनार पट्टी वार्ड संख्या तीन निवासी स्वर्गीय यूनुस के 52 वर्षीय बेटे मोहम्मद अशफाक के रूप में की जा रही है जबकि गंभीर रूप से घायल एहतेशाम गाजी व इश्तियाक का इलाज किया जा रहा है। मामले को लेकर जानकारी देते हुए मृतक मोहम्मद अशफाक के भाई इश्तियाक ने बताया कि रविवार की देर शाम पड़ोस के ही अफाक का बकरी उनके मकई के खेत में जा कर फसल खा रहा था।

इसी बात को कहने वह अफाक के पास गए कि हमारा मकई क्यों चरा दिए, इसी बात को लेकर अफाक ने अपने भाईयो के साथ मिलकर लाठी, भाला, रड लेकर मारपीट करने लगे, मारपीट की जानकारी मिलते ही उनके भाई अशफाक और बेटा एहतेशाम गाजी पहुंचे इसके बाद अफाक के द्वारा उनके भाई और बेटे के साथ भी मारपीट की गई। जिससे वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर-शराबा सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों के द्वारा तीनों घायलों को सदर अस्पताल अररिया लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था।

जहां हायर सेंटर पहुंचने के बाद चिकित्सक ने मोहम्मद अशफाक को मृत्यु घोषित कर दिया, जिसके बाद घटना की सूचना सिमराहा थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची सिमराहा थाना पुलिस ने मृतक अशफाक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है। वही मामले को लेकर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह ने बताया कि मामले में कांड दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a comment

खेत में बकरी चराने को लेकर हुआ विवाद,एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या,दो घायल

× How can I help you?