अररिया में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने नेताजी सुभाष स्टेडियम में किया झंडोत्तोलन।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

महात्मा गांधी को बिहार से मिली मास लीडर की पहचान -शिक्षा मंत्री

रिपोर्ट :अरुण कुमार

 अररिया में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  नेताजी सुभाष स्टेडियम में बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने  ध्वजारोहण किया। मुख्य समारोह स्थल सुभाष स्टेडियम में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर व एसपी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में झंडोत्तोलन समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

इससे पूर्व शिक्षा मंत्री व एसपी ने परेड का निरीक्षण किया । झंडोत्तोलन के बाद शिक्षा मंत्री ने राज्य में अब तक की उपलब्धि को विस्तार पूर्वक रखा ।कार्यक्रम के उपरांत कार्यक्रम के उपरांत जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।

शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने अपने उद्बोधन में बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जिले वासियों को अवगत करवाया। उन्होंने ने कहा कि भारत को दुनिया में अहिंसा का देश कहा जाता है, भारत अहिंसा का देश है तो उसके केंद्र बिंदु हम  बिहारी हैं। आज देश के कोने-कोने में स्वाधीनता समारोह मनाया जाता है, हमारे पुरखों ने फिरंगियों से आजादी छीनी थी।उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि भले आपके पास वस्त्र होना हो न हो, भले एक समय का ही खाना हो लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दें।

अररिया में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने नेताजी सुभाष स्टेडियम में किया झंडोत्तोलन।