कैमूर: उत्क्रमित मध्य विद्यालय दहार अधौरा के छात्र ने मैट्रिक परीक्षा में राज्य में पाया नौवां स्थान, बना जिला टॉपर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दहार अधौरा के छात्र अतुल कुमार सिंह ने मैट्रिक परीक्षा में राज्य में नौवां स्थान पाया है। इसी के साथ ही अतुल मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर रहा। गौरतलब हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें कैमूर के छात्रों ने बेहतर अंकों के साथ परीक्षा पास की है। छात्रों में रिजल्ट देखने को लेकर काफी बेचैनी रही। शाम 3 बजे जैसे हैं वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया गया सभी छात्र अपना रिजल्ट जानने को बेताब रहे।

कैमूर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दहार के छात्र अतुल कुमार सिंह ने राज्य में नौवा स्थान पाते हुए जिला टॉपर बने। अतुल के पिता पेशे से किसान है जबकि माताजी सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। अतुल ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया। कैमूर के कई छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंकों के साथ परीक्षा पास की है। परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों और उनके अभिभावकों में काफी खुशी देखी गई। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गई। रिजल्ट आने के बाद छात्रों ने मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की।














कैमूर: उत्क्रमित मध्य विद्यालय दहार अधौरा के छात्र ने मैट्रिक परीक्षा में राज्य में पाया नौवां स्थान, बना जिला टॉपर