कैमूर :भगवानपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र पांडेय ने पंचायत भवन में किया झंडोत्तोलन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर ग्राम पंचायत के मुखिया उपेंद्र पांडेय के द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भगवानपुर पंचायत भवन पर झंडोत्तोलन किया गया. उसके बाद मुखिया ने कहा कि पंचायत की जनता की सेवा के लिए मैं 24 घंटा तैयार हूं बताते चलें कि भगवानपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र पांडेय भगवानपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष भी हैं .

उन्होंने झंडोत्तोलन के दौरान मुखिया ने कहा कि मेरे द्वारा अपने पंचायत में सभी किसानों का समय से धान की खरीदारी की जा रही है यहां उसीना और अरवा उसीना चावल को लेकर किसी तरह की कोई समस्या नहीं है पंचायत के सभी किसानो का धान खरीद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए मैं हमेशा तैयार हूं जैसे भी होगा अपने पंचायत मे विकास के कार्य के लिए मैं पीछे नहीं हटूंगा. बता दें कि उपेन्द्र पांडेय अपने पंचायत के लोगों के हर सुख दुख में हमेशा खड़ा रहते हैं और उनकी हर समस्या को अपनी समस्या समझ कर उसमें सहयोग करते हैं।

इसी का देन है कि पंचायत की जनता ने उन्हें दो-दो पदों पर काबिज किया है जहां एक तरफ से पैक्स अध्यक्ष है तो दूसरी तरफ पंचायत के मुखिया भी ऐसे में उनका भी काफी दायित्व बढ़ जाता है क्योंकि जब जनता उनके ऊपर इतना भरोसा करती है तो जनता के विश्वास को बरकरार रखना भी उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है इसी को लेकर निरंतर क्षेत्र की जनता की समस्या के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं और लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए वे हमेशा प्रयास करते रहते हैं।

कैमूर :भगवानपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र पांडेय ने पंचायत भवन में किया झंडोत्तोलन