नवादा : एनआरआई बनी मुखिया ,24 साल के उम्र में पूजा ने जीता पंचायत चुनाव

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

सिउर पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया पूजा कुमारी पहली बार चुनाव लड़ी और उन्होंने जीत हासिल किया है। जीत के बाद समर्थकों ने उन्हें बधाई दी है। पूजा कुमारी ने 1520 मत लाकर विजय हासिल की है। वहीं उनके प्रतिद्वंदी आरती देवी को 1358 मत ही मिला है। पूजा एनआईआई बतायी जा रही है।

बता दें कि पटना जिला के पालीगंज थाना क्षेत्र के इमामगंज गांव के रहने वाले राज कपूर सिन्हा के पुत्र संदीप कपूर के साथ 24 जून 2021 को उनका विवाह हुआ है। बताया जाता है कि पूजा के पिता की इच्छा थी कि वो चुनाव लड़े जिसके बाद पूजा के पति ने चुनाव लडने की सहमति प्रदान की और जनता ने भी पूजा को हाथो हाथ लिया एवं उन्हें जिताने का काम किया ।जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।











सबसे ज्यादा पड़ गई