किशनगंज :मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग द्वारा कार्यशाला का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

जिले में मखाना की खेती करके किसान कैसे अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सकते है उसे लेकर आज जिला कृषि कार्यालय में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इस कार्यशाला में जिले भर से दर्जनों किसानों ने हिस्सा लिया साथ ही कई कृषि वैज्ञानिक भी कार्यशाला में मौजूद रहे ।

जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा ने कहा कि इस क्षेत्र की जलवायु मखाना कि खेती के लिए उपयुक्त है और मखाना की खेती करके किसान लाखो रुपए कमा सकते हैं ।कृषि पदाधिकारी ने कहा इस कार्यशाला के जरिए आज किसानों की समस्या ,उसके निदान एवं मार्केटिंग कैसे करे उसकी सभी जानकारी दी जा रही है। ताकि किसान अधिक से अधिक इस खेती से जुड़े और लाभ अर्जित कर सके। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा मखाना की खेती को बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्यों से भी सभी को अवगत करवाया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग द्वारा कार्यशाला का किया गया आयोजन