नवादा : डीएम एवं एसपी ने निडर होकर मतदान करने की अपील की, गड़बड़ी फैलाने वालों को दी सख्त चेतावनी

SHARE:

निष्पक्ष और शांति पूर्वक पंचायत चुनाव संपन्न कराने के वास्ते जिला प्रशासन ने कमर कस ली है किसी भी हालत में अव्यवस्था और अशांति फैलाने वालों को दी चेतावनी

नवादा / रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले गोविंदा पुर प्रखंड में चुनाव प्रचार का काम आज शाम थम गया अति उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड में 24 सितंबर को मतदान होने हैं इस मौके पर आज समाहरणालय में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और आरक्षी अधीक्षक श्रीमती सांवलाराम ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पत्रकारों को मतदान के दिन तैयारी के संबंध में जानकारी दी।

इस मौके पर दोनों पदाधिकारियों ने मतदाताओं से निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है ताकि मतदाताओं को कोई डराए और धमकाए नहीं ।

इसलिए पूरे गांव क्षेत्र में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है हिंसा फैलाने वालों मतदाताओं को डराने और रोकने वालों को इन्होंने कड़ी चेतावनी दी है ।मालूम हो कि गोविंदपुर प्रखंड में कुल 9 पंचायत है इसमें 121 वार्ड मैं चुनाव होने हैं। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 129 है प्रखंड में 36203 पुरुष और 35300 महिला टोटल 72000 5 मतदाता है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई