किशनगंज /प्रतिनिधि
दिघलबैंक थाना क्षेत्र के दिघलबैंक पुराना मार्केट स्थित मैदान में आयोजित यज्ञ के दौरान मारपीट की एक घटना घटित हुई थी। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया।एसपी सागर कुमार ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।आगे कार्रवाई जारी है। पुलिस को सूचना मिली थी की गुवाबारी निवासी एक व्यक्ति सौकत अली को चोरी करने के आरोप में कुछ व्यक्तियों द्वारा पकड़ लिया गया था तथा उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट एवं अमानवीय व्यवहार किया गया।
मामले की जानकारी मिलते ही दिघलबैंक थाना द्वारा तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और उक्त घायल व्यक्ति को सुरक्षित रूप से मुक्त कराते हुए तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।जहां उसका इलाज जारी था। पीड़ित व्यक्ति के परिजनों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर मामले में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त 4 नामजद आरोपियों को को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है व उनके विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु छापेमारी एवं अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई जारी है। बताया जाता है की उक्त घटना से संबंधित एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।
वर्तमान में क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति पूर्णतः सामान्य एवं नियंत्रण में है।किशनगंज पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है की वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, सोशल मीडिया पर असत्य या भ्रामक जानकारी साझा न करें तथा शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। कानून-व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

























