आधी आबादी के लिए डबल इंजन की सरकार निरंतर कार्य कर रही है : लेसी सिंह 

SHARE:

किशनगंज /राजेश दुबे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया में सीमांचल और कोसी वासियों को बड़ी सौगात देने वाले है। पीएम के दौरे को लेकर NDA के नेताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।विधान सभा चुनाव से पूर्व होने वाले पीएम की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए NDA के नेताओं द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है।

उसी क्रम में गुरुवार को किशनगंज शहर के दिगम्बर जैन भवन में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के दौरे को लेकर समीक्षात्मक बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।आयोजित समीक्षात्मक बैठक में  जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा,केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ,बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह सहित अन्य नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान सभी ने जिले के चारों विधान सभा सीट पर NDA उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प सभी ने लिया।वही 2025 से 2030 फिर से नीतिश का नारा दिया गया। बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे बिहार में विकास की बयार बह रही है।बिना भेद भाव के सड़क ,शिक्षा सहित तमाम क्षेत्रों में कार्य हो रहा है।

आधी आबादी के लिए सरकार ने अहम फैसला लिया है।हर परिवार की एक महिला को दस हजार रुपए देने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किशनगंज जिले को विकास की पटरी पर लाने का काम किया है।उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार आधी आबादी के लिए निरंतर कार्य कर रही है।वही उन्होंने 15 सितंबर को पूर्णिया में आयोजित पीएम मोदी की सभा में लोगो से पहुंचने की अपील की है।

सबसे ज्यादा पड़ गई