BreakingNews:भारत – नेपाल सीमा से दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार,पुलिस के हवाले किया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी: भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी कर रहे है जिसका नतीजा है कि आए दिन इस इलाके से विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हो रही है। उसी क्रम में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 41वीं वाहिनी की सी कंपनी पानीटंकी के जवानों ने शनिवार को दो बांग्लादेशी नागरिक को अपने हिरासत में लिया हैं।

हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी नागरिकों के नाम मोहम्मद नूर हुसैन खोंडोकर (41) और मोहम्मद उमर फारुख अरमान (27 ) हैं। बांग्लादेशी मोहम्मद नूर हुसैन खोंडोकर, जो पेशे से पिकअप ड्राइवर है, उसने एसएसबी को बताया कि 8-9 महीने पहले सोहाग नामक एक बांग्लादेशी एजेंट की मदद से सिलहट त्रिपुरा मार्ग से अवैध रूप से भारत में घुसा और उसके साथ ट्रेन से नेपाल गया।

एजेंट सोहाग ने उसे रोमानिया भेजने का वादा किया था। इसके लिए एजेंट ने 12 लाख रूपये लिए। तीन महीने बाद, एजेंट सोहाग बांग्लादेश वापस चला गया, लेकिन मोहम्मद नूर हुसैन खोंडोकर को नेपाल में ही रहना पड़ा, क्योंकि एजेंट खोंडोकर का पासपोर्ट अपने साथ ले गया था। जबकि मोहम्मद उमर फारुक अरमान 8 जनवरी 2025 को निसारुद्दीन नामक एक बांग्लादेशी एजेंट की मदद से हवाई मार्ग से ढाका से काठमांडू गया। एजेंट निसारुद्दीन ने उसे क्रोएशिया और फिर फ्रांस भेजने का वादा किया था। इसके लिए उसने एजेंट को 20 लाख रूपये दिए।


मोहम्मद उमर फारुक अरमान काठमांडू के होटल बांग्ला में रुके थे। उमर फारुक अरमान का नेपाल वीज़ा केवल एक महीने के लिए वैध था। जब उनके नेपाल वीज़ा की वैधता समाप्त हो गई, तो उन्होंने अपने एजेंट निसारुद्दीन से संपर्क करने की कोशिश की, जो 3-4 महीने तक मोहम्मद उमर फ़ारूक़ अरमान को कुछ पैसे भेजता रहा। उसके बाद उसने पैसे भेजना बंद कर दिया। लेकिन उसने मोहम्मद उमर फ़ारूक़ अरमान का पासपोर्ट लेने के लिए एक व्यक्ति को भेजा। उस व्यक्ति ने उनका पासपोर्ट तो ले लिया, लेकिन न तो उसका नवीनीकरण कराया और न ही वापस आया।एसएसबी ने अपनी सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद दोनों बांग्लादेशी नागरिक को खोरीबाड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

BreakingNews:भारत – नेपाल सीमा से दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार,पुलिस के हवाले किया गया

error: Content is protected !!