पोठिया/किशनगंज/राज कुमार
किशनगंज-सिलीगुड़ी मुख्य रेलखंड पर अवस्थित मांगुरजान रेल स्टेशन एवं निमलागांव बेतबस्ती के समीप बुधवार की तड़के एक युवती का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन को सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और तफ्तीश शुरू कर दी। जीआरपी के भी अधिकारी सूचना पर पहुँचे। पोठिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तथा पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
ईधर मृतका की शिनाख्त मंजुरा (22) पिता सागखुवा उर्फ गोंगा ग्राम नौकट्टा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी मंजुरा लंबे समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। घर से कब निकल गयी परिजनों को अता पता नही चल सका। बुधवार की सुबह जब निमलागांव के समीप एक युवती का शव मिलने की खबर परिजनों तक मिली।
जिसके बाद मंजुरा के परिजन भी मौके पर पहुँचे और शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि शव की शिनाख्त के बाद जब स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी तो प्रथम दृष्टया मृतका मंजुरा के विक्षिप्त होने की बात सामने आई है। कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।



