अररिया /अरुण कुमार
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा पर है। उसी क्रम में रविवार को कन्हैया कुमार अररिया पहुंचे जहा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ।कन्हैया कुमार की यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी के युवा समर्थकों में उत्साह था। लेकिन उनका उत्साह तब समाप्त हो गया जब कन्हैया कुमार के साथ साथ चल रहे बाउंसर ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता को धक्का दे दिया ।जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ ।कार्यकर्ताओं और बाउंसर के बीच धक्का मुक्की भी हुई है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
हंगामा शुरू होने के बाद कन्हैया कुमार ने कुछ दूरी की यात्रा करने के बाद यात्रा को समाप्त कर दिया।कन्हैया कुमार बीच में ही पदयात्रा को समाप्त कर दिल्ली रवाना हो गए ।
गौरतलब हो कि कन्हैया कुमार की यात्रा को लेकर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता कई दिनों से तैयारी में जुटे हुए थे जिन्हें निराश होना पड़ा ।कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक जाकिर अनवर खान में बताया कि बाउंसर और कार्यकर्ता के बीच झड़प हुई थी, लेकिन खुद कन्हैया कुमार ने ही दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत करवा दिया। यही नहीं बताया जाता है कि कन्हैया कुमार मां खगेश्वरी काली मंदिर में पूजा भी करने वाले थे लेकिन बगैर पूजा किए दिल्ली के लिए रवाना हो गए जबकि पूर्व से पूजा अर्चना का कार्यक्रम तय था ।
जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक जाकिर अनवर खान ने बीच में ही यात्रा समाप्ति को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि आगामी 7 तारीख को राहुल गांधी की बिहार यात्रा तय हो गई है ।जिसके बाद कन्हैया कुमार को दिल्ली बुलाया गया ।इसीलिए वो यात्रा को समाप्त कर दिल्ली गए है न कि झड़प की वजह से उन्होंने यात्रा को समाप्त किया है ।हालांकि झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है और विपक्षी दल के नेता इसका लाभ उठाने में जुट चुके है।।




