खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ की गई कारवाई,तीन ट्रैक्टर जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय


अवैध खनन मामले में बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली में जिला अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान अंसारी के नेतृत्व में जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के पवना पुल के नीचे बहने वाली बूढ़ी कनकई नदी से तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा भी शामिल थें. जब्त तीन ट्रैक्टरों में एक ट्रॉली सहित दो इंजन समेत ट्रैक्टर शामिल है.

दो ट्रैक्टर खाली और एक में बालू लोड पाया गया है. फिलहाल जब्त ट्रैक्टरों को थाना में रखा गया है और जुर्माना लगाने की अग्रेतर कार्रवाई खनन विभाग के द्वारा की गई है. इस छापेमारी से अवैध खनन करने वाले तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है.

गौरतलब हो कि पिछले कई महीनों से ठाकुरगंज के पौअखाली थाना क्षेत्र के पवना पुल, सीमलबाड़ी, पश्चिम डुमरिया और रूपादाह स्थित महानंदा घाट से बड़े पैमाने पर बालू के अवैध खनन का कार्य खुलेआम हो रहा है. ये वैसे बालू घाट है जहां से बालू खनन पर पूर्ण प्रतिबंध है.

अवैध खनन करने वाले तत्वों इन जगहों से रोजाना दर्जनों ट्रैक्टरों में बालू चोरी कर सरकारी राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगा है. हालांकि हाल ही में खनन विभाग के द्वारा थाना क्षेत्र के पवना से दो ट्रैक्टर को अवैध खनन मामले में जब्त कर जुर्माना लगाया था बावजूद यह अवैध खनन का कार्य चरम पर है.

खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ की गई कारवाई,तीन ट्रैक्टर जब्त

error: Content is protected !!