Search
Close this search box.

मवेशी व्यवसाई से 6 लाख 50 हजार की लूट, जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया /किशनगंज

किशनगंज जिले के पोठिया में मंगलवार संध्या पोठिया थाना क्षेत्र के रामगंज-डांगीपोखर मुख्यमार्ग पर पानबाड़ा गांव के समीप बंदूक की नोंक पर दिनदहाड़े मवेशी व्यापारी से करीब 6 लाख 50 हजार रुपये की लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है। दो बाईक पर सवार चार की संख्या में आए बदमाशों ने पहले बांसझाड़ के पास सड़क पर बांस को गिराकर पहले व्यापारी का बाईक को रोक दिया। फिर माथे पर बंदूक सटाकर बुरी तरह मारपीट करते हुए नगदी रुपये छीन कर भाग निकले।

दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने एक राउंड फायरिंग भी की है। वही घटनास्थल से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पीड़ित मवेशी व्यापारी की पहचान मो.फैजान के रूप में हुई है, जो ठाकुरगंज का रहनेवाला है। ईधर पुलिस को सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार एवं एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार घटनास्थल पर पहुँचे और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से छानबीन में जुट गई है।

Leave a comment

मवेशी व्यवसाई से 6 लाख 50 हजार की लूट, जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?