बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य मार्ग पर एलआरपी चौक के समीप स्थित कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सामने मुख्य मार्ग पर सोमवार की दोपहर अचानक घायल अवस्था में एक सारस पक्षी के पाए जाते ही चारों तरफ़ अफरा तफ़री का माहौल उत्पन्न हो गया ।
वहीं ग्रामीणों के द्वारा सारस पक्षी को घायल अवस्था में देखकर स्थानीय वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई ।जहाँ घंटों तक लोगों का जमावड़ा सारस पक्षी को देखने के लिए उमड़ पड़ा वहीं घंटों बाद वन विभाग की टिम द्वारा घायल सारस पक्षी को सुरक्षित अपने साथ ले जाया गया है ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 361