किशनगंज /प्रतिनिधि
देश व विदेशों में शतरंज खेल का क्रेज बढ़ाने व इसका विस्तार प्रदान करने में इन दिनों अपने जिले किशनगंज की बेहद पूछ हो रही है। पिछले कुछ वर्षों से संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, दुबई, कनाडा, इंग्लैंड, स्वीटजरलैंड आदि के शतरंज खिलाड़ीगण इस खेल में वांछित निपुणता प्राप्त करने हेतु
यहां के प्रशिक्षकों से संपर्क कर रहे हैं।
रविवार को अहमदाबाद स्थित निरमा यूनिवर्सिटी के टेक्नोलॉजी डिपार्मेंट के स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यगण चेस क्रॉप्स
से संपर्क स्थापित किया एवं प्रशिक्षण प्राप्त करना प्रारंभ कर दिया। उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने दी।
महासचिव श्री दत्ता ने कहा कि
किशनगंज जिले के अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक, फिडे इन्सट्रक्टर श्री कर्मकार के माध्यम से संघ लगातार अपने जिले, राज्य तथा विदेश के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवा रहा है। इससे कथित प्रशिक्षुगण बृहद पटलों पर लगातार उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम हो रहे हैं। रविवार से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम के बारे में श्री कर्मकार ने विस्तारपूर्वक
बताया कि इस संस्था के इच्छुक शतरंज प्रशिक्षुओं को अगले दिसंबर माह तक लगातार प्रति रविवार को 1 घंटे का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वे आईआईएम अहमदाबाद एवं अन्य उच्च-स्तरीय शतरंज प्रतियोगिताओं में इस संस्था के खिलाड़ियों को सफलता दिलवा पाने में सक्षम हो सकें।