पीएम कुसुम योजना से किसानों को मिलेगा लाभ- सांसद
किसानों की समृद्धि से ही होगा अररिया का विकास- सांसद
अररिया /विपुल विश्वास
कृषि विज्ञान केन्द्र, अररिया में प्रधानमंत्री कुसुम योजना विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एवं पांच दिवसीय रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यशाला के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र अररिया के निदेशक विनोद सिंह ने पीएम कुसुम योजना के तहत मिलने बारे लाभ के बारे बताया, वहीं सांसद ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के किसानों को सशक्त बनाने वाली इस कुसुम योजना के तहत देश के करीब 3 करोड़ किसानों को सोलर पंप एवं करीब 18 लाख किसानों को डीजल पंप दिए जाएंगे जिसपर 30% से 50% का छूट दी जाएगी । सांसद ने कहा जिले व देश के किसानों की समृद्धि से ही देश का विकास सम्भव है।
कार्यशाला की समाप्ति के उपरांत सांसद ने कृषि विज्ञान केंद्र में की जा रही मखाना, मशरूम, मोटा अनाज सहित विभिन्न प्रकार की खेती का निरिक्षण किया, वही इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जिले के किसानों को जागरूक करने वाली बिहार सरकार द्वारा संचालित कृषि ज्ञान यान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।