बिहार /डेस्क
बिहार बोर्ड द्वारा आज इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है ।परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। मालूम हो कि आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज 482 अंकों के साथ टॉपर रहे ।वहीं कॉमर्स में पटना के अंकित कुमार गुप्ता 472 अंकों के साथ टॉपर रहे है । जबकि विज्ञान विषय में सौरभ कुमार और अर्जुन कुमार को 472 अंक मिले और दोनों को संयुक्त रूप से टॉपर घोषित किया गया है।बता दे कि परीक्षा में 80.15 फीसदी छात्र पास हुए हैं।आर्ट्स में 79.53%, कॉमर्स में 90.38%, सायंस में 83.7 % छात्र पास हुए है।कटिहार की श्रेया इंटर ऑर्टस में सेकंड टॉपर रहीं ।

वहीं मधेपुरा की ऋतिका रहीं इंटर आर्ट्स की थर्ड टॉपर एवंकॉमर्स विषय में पटना के अंकित कुमार गुप्ता टॉपर रहे है। परीक्षा में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है।मालूम हो कि 82.39% लड़कियां पास हुई जबकि लड़कों का रिजल्ट 78.04% रहा है ।बता दे कि सीमावर्ती किशनगंज जिले के रहने वाले इंतखाब आलम ने कॉमर्स विषय में 8वा स्थान प्राप्त किया है ।इंतखाब इंटर हाई स्कूल के छात्र थे ।