चार बोतल शराब के साथ युवक को दबोच कर लोगों ने किया पुलिस के हवाले
किशनगंज /अब्दुल करीम
बिहार में जारी शराब बंदी कानून को सफल बनाने के लिए अब पुलिस प्रशासन के साथ साथ आम लोगों ने भी बीड़ा उठा लिया है। ताज़ा मामला किशनगंज जिले का है जहां स्थानीय लोगो ने एक शराब विक्रेता को चार बोतल शराब के साथ धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले किया गया है ।
बता दे की शराब पीने और पिलाने वालो के खिलाफ अब प्रशासन के साथ साथ आम नागरिक भी गोलबंद हो रहे है ।शहर के चूड़ी पट्टी , कागजिया बस्ती वार्ड संख्या 15 में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जहां स्थानीय लोगो ने एक शराब विक्रेता को रंगे हाथो धर दबोचा। स्थानीय लोगों ने बताया कि खुर्शीद नाम का व्यक्ति घर से शराब बेचने का काम कर रहा था। जिससे बस्ती की बदनामी हो रही है इसलिए मुहल्ले के सभी लोग एकजुट हुए और शराब लेने आए एक डिलीवरी बॉय को धर दबोचा।लोगो की मांग है कि ऐसे लोगो पर सख्त कारवाई होनी चाहिए ।
दबोचे गए युवक के पास से लोगो ने चार बोतल शराब भी बरामद किया है ।युवक ने लोगो को बताया की वो खुर्शीद नाम के व्यक्ति के यहां शराब लेने आया था जिसे वो लोगो तक पहुंचता ।लेकिन उससे पहले ही लोगो ने उसे धर दबोचा। स्थानीय लोगो ने डिलीवरी बॉय को पुलिस के हवाले किया है। जबकि व्यापारी खुर्शीद और उसकी पत्नी चकमा देकर फरार हो गई ।
News Lemonchoose.Com भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है, जिसमें सच और समय का ख़ास महत्व है। इसमें हम आपको देंगे नए भारत की अंतर्कथा और खबरों का दस्तावेज, रिवाज से अलग रहेगी समाचारों की संवेदना और उसकी आत्मा , खट्टी मीठी और तीखी ।आगे पढ़ें …
Author: News Lemonchoose
Post Views: 187






























