विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का कल होगा आयोजन

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

बिजली विभाग की ओर से गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय कोचाधामन में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया है।

इस संदर्भ में बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता कोचाधामन चंदन कुमार दास ने बताया कि शिविर में स्मार्ट मीटर,विपत्र,विद्युत आपूर्ति, खराब मीटर,गलत रीडिंग,नए बिजली कनेक्शन और कृषि कार्य हेतु कनेक्शन के साथ साइबर ठगी से संबंधित समस्याओं का निवारण को लेकर शिकायत सुनी जाएगी और इसका समाधान हेतु अग्रेत्तर कारवाई भी किया जाएगा। शिविर में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार चौधरी, सहायक विद्युत अभियंता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

सबसे ज्यादा पड़ गई