किशनगंज शहर में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा,जय जगन्नाथ के जयकारों से गुंजायमान हुआ शहर

SHARE:

किशनगंज शहर सहित जिले के कई प्रखंडों में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। यह यात्रा सर्वप्रथम किशनगंज शहर के राधा कृष्णा मंदिर मिलानपल्ली से रथ निकली।

जिसके बाद शहर के सुभाषपल्ली, पश्चिमपाली, लाइनपारा, गांधी चौक, धोबीघाट, फल चौक होते हुए पुनः राधा कृष्णा मंदिर मार्ग तक रथ यात्रा खत्म हुई है। जिस रस्ते से यात्रा गुजरी, उस रास्ते में फूल मालाओं से सजे रथ को देखने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। बैंड-बाजे के साथ निकली यात्रा में भक्तों ने रथ को खींचा।

श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मार्ग में श्रद्धालु महिलाएं, पुरुष और बच्चे अपने घरों के सामने फूल माला, धूप-दीप और प्रसाद लेकर खड़े रहे। गर्मी के मौसम में भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। यात्रा के दौरान महाप्रसाद का वितरण किया गया।

यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए। पुलिस बल यात्रा के साथ चलता रहा। प्रशासन के द्वारा चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई