Search
Close this search box.

लखीसराय के डीएम ने सरकार को भेजा इस्तीफा,चर्चाओं का बाजार गर्म

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना: लखीसराय के डीएम रजनीकांत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मालुम हो की डीएम ने अपना इस्तीफा सरकार को भेज दिया है। लखीसराय के डीएम के पद पर तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी रजनीकांत ने सरकार से स्वैच्छित सेवानिवृति की मांग की थी। इसको लेकर उन्होंने सरकार को पत्र लिखा था।


मिली जानकारी के मुताबिक आईएएस रजनीकांत की स्वैच्छिक सेवानिवृति को राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना जारी की गई है। जिसके बाद लखीसराय डीएम ने अपना इस्तीफा सरकार को भेज दिया है।

उनके इस्तीफे के पीछे के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन राजनैतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

लखीसराय के डीएम ने सरकार को भेजा इस्तीफा,चर्चाओं का बाजार गर्म

× How can I help you?