Search
Close this search box.

हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है -कमल कोठारी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज निवासी कमल कोठारी जनता दल यूनाइटेड व्यवसाई प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव के साथ ही मारवाड़ी युवा मंच बिहार प्रांत के उपाध्यक्ष का दायित्व है। आप सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के साथ ही एक अच्छे वक्ता है । आइए पढ़े उनकी तीन बेहतरीन शायरी

कुछ लोग मेरे शब्दों से मेरे अंदर देखना चाहते हैं,,,!!

नादान है वो किनारों पर बैठकर समंदर देखना चाहते हैं,,,,,,,,,!!????

 ~~~~कमल कोठारी

………………………..

दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमको,,,,,,,,,,,????

हम तो दोस्तों के रुठ जाने से डरते हैं,,,,,,,,,,,,,,????

~~~~ कमल कोठारी

……………………………..

हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है। ????️

सीख उस समंदर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूंढता है????????????

 ……… कमल कोठारी…..

हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है -कमल कोठारी 

× How can I help you?