टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झाला पंचायत स्थित वार्ड संख्या 2 में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भवन अबतक अर्धनिर्मित है।ज्ञात हो कि यह भवन निर्माण वित्तीय वर्ष 2010 -11 में शुरू हुआ था, जो आज तक पूरा नहीं हो सका। इस संदर्भ में झाला पंचायत के सरपंच निरंजन साह ने बताया अर्ध निर्मित भवन रहने से आंगनबाड़ी केंद्र पशुओं के तबेले में तब्दील हो चुका है।
विभागीय अधिकारियों की अनदेखी की वजह से भवन अर्धनिर्मित है जो खण्डहर में तब्दील हो गया है।आंगनबाड़ी भवन के अभाव में बच्चों को संबंधित सेविका के घर जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है।यहाँ आँगनबाड़ी केंद्र से जुड़े बच्चों को समेकित बाल विकास योजना से लाभ नहीं मिल रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया ठेकेदार ने आधा अधूरा भवन बना कर छोड़ दिया है। जिसका सार्थक उपयोग नहीं हो पा रहा है।स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी से अर्धनिर्मित भवन का निर्माण कराने की मांग की है।






























