किशनगंज /सागर चन्द्रा
पारिवारिक विवाद से नाराज मां ने अपनी तीन वर्षीय बेटी को कीटनाशक खिला दिया। इसके बाद उसने खुद भी कीटनाशक का सेवन कर लिया। घटना के कुछ ही देर बाद अठियाबाड़ी निवासी अफसाना बेगम और उसकी बेटी फिजा की तबीयत बिगड़ने लगी।
दोनों की लगातार बिगड़ती स्थिति को देख परिजनों को मामला समझते देर नहीं लगी। पूछताछ के दौरान अफसाना के द्वारा विषपान करने की बात स्वीकार करते ही परिजनों ने मां और बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ससमय समुचित इलाज प्रारंभ हो जाने से दोनों की जान बच गई।






























