कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बीजेपी ने जोरदार हमला किया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पत्रकार वार्ता कर राहुल गांधी पर निशाना साधा हुए उन्हें सियासत का मीर जाफर बताया है । पात्रा ने मंगलवार को कहां की राहुल गांधी सियासत के मीरजाफर है और उन्होंने आंतरिक लोक तंत्र में विदेशियों से मदद मांगी है ।
पात्रा ने आगे कहा की राहुल गांधी ने ईस्ट इंडिया कंपनी से मदद मांगा है और राहुल के बयान को जनता स्वीकार नहीं करेगी ।उन्होंने विदेश में जाकर साजिश की। पात्रा ने आगे उनके संसद में उपस्थिति को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा की विदेश की भूमि पर जाकर मीर जाफर का काम करने वाले शहजादे को हम भाजपा के रूप में नहीं बल्कि इस देश की जनता के रूप में ये आदेश देते हैं कि आपको माफी मांगनी ही पड़ेगी… शहजादे, आपने देश का अपमान किया है।
विदेश में जाकर देश के खिलाफ बोलना उनके लिए बहुत साधारण बात है। श्री पात्रा ने कहा की मीर जाफर ने जो किया था नवाब बनने के लिए और जो राहुल गांधी ने लंदन में किया है… वो ठीक वही है।
शहजादा नवाब बनना चाहता है।उन्होंने कहा की आज के मीर जाफर को माफी मांगनी ही पड़ेगी। शहजादे ये नहीं चलेगा। श्री पात्रा ने आगे कहा राफेल केस में भी उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी थी और आज उन्हें संसद के पटल पर भी माफ़ी मांगनी पड़ेगी।
