डिहरा पंचायत के भाग दो से BDC प्रत्याशी कंचन देवी ने कहा की पंचायत का विकास और महिला सुरक्षा होगी पहली प्राथमिकता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के भभुआ प्रखण्ड अन्तर्गत डिहरा पंचायत के भाग दो से महिला BDC प्रत्याशी कंचन देवी के जनसंपर्क में काफी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ देखी जा रही है समर्थक डोर टू डोर जाकर लोगों से कंचन देवी के लिए वोट मांग रहे हैं . कंचन देवी ने कहा की पंचायत की जनता का आशीर्वाद मिला तो महिला सुरक्षा,शिक्षा एवं पंचायत का बिकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी.BDC प्रत्याशी पति अवनीश कुमार पांडेय ने कहा की पंचायत का बिकास होगा तभी जिला का विकास होगा एवं देश का बिकास होगा साथही एक अच्छे समाज का निर्माण होगा.






समाज के निर्माण के लिए शिक्षा एवं संस्कार का होना बहुत जरूरी है .उन्होंने कहा कि पंचायत शिक्षा एवं बिकास के क्षेत्र मे काफी पिछड़ा हुआ है. उनहोंने कहा की युवा पीढ़ी के लोग शिक्षा की तरफ ज्यादा ध्यान दे शिक्षा के अभाव मे पंचायत का बिकास सम्भव नहीं है. उन्होंने पंचायत की जनता से अपील किया की अपना बहुमूल्य वोट देकर एक बार सेवा का मौका दे. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा की आप लोग गलत राह पर जाने से बचे शिक्षा की तरफ अपना ध्यान केंद्रित करे क्योंकि शिक्षा के अभाव मे विकसित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने ने युवा होने के नाते सभी युवाओ से अवाहन किया की अपना और अपने परिवार का बहुमुल्य वोट देकर अपने युवा भाई को सेवा करने का मौका दे मै आप के हर जरुरत मे आपके सुख दुःख मे सदैव आपके साथ खड़ा रहूँगा.











डिहरा पंचायत के भाग दो से BDC प्रत्याशी कंचन देवी ने कहा की पंचायत का विकास और महिला सुरक्षा होगी पहली प्राथमिकता