किशनगंज /विजय कुमार साह
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाक पोखर पंचायत के वार्ड संख्या 4 स्थित बेणुगढ़ गांव में मंगलवार की सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर मु. बुलबुली देवी का कच्चा घर पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह-सुबह घर से धुआं निकलता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग की इस घटना में घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, बिस्तर सहित दैनिक उपयोग की सभी आवश्यक वस्तुएं जलकर नष्ट हो गईं। गनीमत रही कि घटना के समय घर में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पीड़ित महिला को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है।
बताया जाता है कि मु. बुलबुली देवी एक अनाथ और बेहद गरीब महिला हैं, जिनका यही घर जीवन का एकमात्र सहारा था। आग की लपटों ने उनका सब कुछ छीन लिया, जिससे वह खुले आसमान के नीचे आ गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पीड़िता को सांत्वना दी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित महिला को तत्काल आपदा राहत सहायता, आवास सुविधा एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट या चूल्हे की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

























