किशनगंज/प्रतिनिधि
विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी सागर कुमार के निर्देश पर मंगलवार की रात्रि को और बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार जिले के सभी चेक पोस्ट, गलगलिया चेक पोस्ट, अररिया जिले की सीमा में लगने वाली चेक पोस्ट ,रामपुर आदि में वाहनों की जांच की गयी।इस दौरान वाहनों को रोककर उनके वाहन और डिक्की की जांच की गयी।
अलग अलग थानों की पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया।चेकिंग के दौरान आशंका होने पर वाहनों को रोककर वाहनों के कागजात, डिक्की आदि की जांच की गयी।वहीं कई वाहनों को जप्त कर थाना लाया गया और उनका चालान भी काटा गया।साथ ही कागजात नहीं दिखाने वाले वाहनों को थाना लाया गया। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को वाहन जांच अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया है।सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है। पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल को भी ड्यूटी पर लगाया गया है।जिसमें यह भी जांच की जा रही है की किसी के द्वारा रुपए तो नहीं ले जाया जा रहा है।कार की डिक्की आदि की जांच विशेष रूप से की जा रही है।

























