संवाददाता/किशनगंज
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में किशनगंज शहर के गांधी चौक पर ममता बनर्जी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने एकजुटता के साथ अपनी आवाज उठाई और केंद्र सरकार से यह मांग किया कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इलाके में लगातार हो रहे हिंसा और उत्पीड़न के मामलों को रोकने के लिए यह आवश्यक है।युवकों ने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत समाप्त किया जाना चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान के सुमित कुमार और बिट्टू बोसाक ने कहा कि ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में विफल रही है और सरकार की नीतियों के कारण सांप्रदायिक तनाव बढ़ा है। इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुमित मिश्रा, बिट्टू बसाक, व हिंदू कार्यकर्ता अंकित सिंह, उदय सिंह, सरदार, राजा यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
सभी ने अपने विचार साझा किए और एक सुर में कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो वे आगे भी सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं ।